मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

मदारी और बंदर

मदारी के हाथ में रस्सी है जो बंदर के गले में बंधी है
मदारी डमरू बजाता है
बंदर नाचता है
ऐसे में बंदर के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं
मदारी डमरू बजाता रहेगा
बंदर नाचता रहेगा
तब तक, जब तक बंदर मर ना जाए
या मदारी का डमरू फट ना जाए।



1 टिप्पणी:

  1. मदारी बिना रस्सी के है और बंदर को आदत हो गयी है नाचने की बिना डमरू भी :) ये दूसरा पहलू है। सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं