रविवार, 2 अक्टूबर 2011

उसी माटी की मूरत पूजी जाती है




कभी कूटी , कभी वो रौंदी जाती है 
उसी माटी की मूरत पूजी जाती है 

गुले गुलज़ार हो जाती है हर डाली  
गुलाबों की कलम जब काटी जाती है 

सुदामा स्नेह की गठरी तो भारी कर 
वज़न से पोटली अब आंकी जाती है 

शहीदों पर किसी दिन फूल पड़ते हैं 
मगर फिर ख़ाक उन पर डाली जाती है 

पुराना रंग रोगन ग़ुम तो है लेकिन 
क़सम गंगा की अब भी खाई जाती है 

(चित्र गूगल सर्च साभार ) 

12 टिप्‍पणियां:

  1. सुदामा स्नेह की गठरी तो भारी कर
    वज़न से पोटली अब आंकी जाती है
    ..लाज़वाब। यह एक शेर ही पर्याप्त है इस ब्लॉग के समर्थकों में शामिल होने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया अशार हैं....
    सादर बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  3. लाजवाब...सभी अशआर बेजोड़ हैं...दाद कबूल करें
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. कभी कूटी , कभी वो रौंदी जाती है
    उसी माटी की मूरत पूजी जाती है

    Wah ....Khoob Panktiyan rachi hain....

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन...बधाई.
    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
    संवाद मीडिया के लिए रचनाएं आमंत्रित हैं...
    विवरण जज़्बात पर है
    http://shahidmirza.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. शहीदों पर किसी दिन फूल पड़ते हैं
    मगर फिर ख़ाक उन पर डाली जाती है

    आपकी अभिव्यक्ति को नमन । मेर पोस्ट पर आपका स्वागत है ।
    धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुदामा स्नेह की गठरी तो भारी कर
    वज़न से पोटली अब आंकी जाती है
    सत्यता के धरातल पर लिखी गयी सुन्दर ग़ज़ल .....मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  8. संग्रह योग्य। .
    खूब - खूब शुभकामनाये। ......

    जवाब देंहटाएं