आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
यह ग़ज़ल मैं अपनी माँ के चरणों में समर्पित कर रही हूँ ,
वो अब इस दुनिया में नहीं हैं , फिर भी हमेशा मेरे साथ हैं "माँ"
सारे जहाँ भर का सुकूं मिलता तेरे आंचल में माँ
जब गम सताएं सैकड़ों, लिपटा तेरे आंचल में माँ
दौड़ी मेरी सुन आह माँ घायल हुआ मैं जब कभी
बाहों में तू ने ले लिया, सिमटा तेरे आंचल में माँ
उंगली पकड़ तेरी चला, बचपन हुआ मेरा जवां
लेकिन अभी तक ढूंढता, ममता तेरे आंचल में माँ
माँ, सिर्फ माँ, मैं ने कहा, जब बोलना आया मुझे
मैं ने झरोखा स्वर्ग का देखा तेरे आंचल में माँ
साथी नहीं कोई मेरा, जाऊं कहाँ, ढूंढूं किसे
इच्छा है तेरी गोद की, रहता तेरे आंचल में माँ
गम घेरते हैं अब मुझे, मुझ से सहा जाता नहीं
तू पास होती गर मेरे, सोता तेरे आंचल में माँ
(चित्र गूगल सर्च से साभार )
...सुन्दर !!
जवाब देंहटाएंवाह बहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंग़म घेरते हैं अब मुझे, मुझ से सहा जाता नहीं
तू पास होती गर मेरे, सोता तेरे आंचल में माँ
बस ऐसा ही कुछ मैं भी महसूस करता हूँ !
tu kitni achchi hai kitni bholi hai pyaari pyaari hai...o maan...
जवाब देंहटाएंमेरी पोस्ट पर टिपण्णी देने के लिए शुक्रिया !
जवाब देंहटाएंvery beautiful....happy mother's day to u as well.
जवाब देंहटाएंmaa to bas maa hai, shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसमस्त माताओं को सादर नमन
जवाब देंहटाएंhappy mother's day to all MAA
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंएक दुरुस्त सी गजल में माँ का स्मरण देख कर बहुत खुश हूँ .
जवाब देंहटाएंयुवावस्था हो या जरावस्था , माँ के सापेक्ष बच्चा ही रहता है
व्यक्ति !
माँ, सिर्फ माँ, मैं ने कहा, जब बोलना आया मुझे
मैं ने झरोखा स्वर्ग का देखा तेरे आंचल में माँ !
------ अच्छा लगा यह !
..............
माँ पर मुनव्वर राना की गजलें पढी हैं आपने ? पढियेगा फिर !
एक शेर पेशे-खिदमत है ---
अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है !
.....................
माँ के इस शुभ दिन की शुभकामनाएं !
very nice.happy mothers day
जवाब देंहटाएंsundar ghazal kah dee aapne. meri ghazal feekee lag rahi hai isake saamane. badhai. achchhi lekhani ke liye.
जवाब देंहटाएंvery nice post :)
जवाब देंहटाएंमदर्स डे के शुभ अवसर पर ...... टाइम मशीन से यात्रा करने के लिए.... इस लिंक पर जाएँ :
http://my2010ideas.blogspot.com/2010/05/blog-post.html
साथी नहीं कोई मेरा, जाऊं कहाँ, ढूंढूं किसे
जवाब देंहटाएंइच्छा है तेरी गोद की, रहता तेरे आंचल में माँ
Marmsparshi! Jai Janni, Jai Bharti., Dunia kee tamam Maaon ko pranam.
माँ को समर्पित इस रचना में आप ने हृदय के समस्त उदगार रख दिए हैं. माँ, वो भी गजल में, अद्भुत प्रयोग किया है.
जवाब देंहटाएंआप कम लिख रही हैं लेकिन जो लिख रही हैं, वो आपकी परिपक्वता को समझने के लिए काफी है.
इस रचना में आपने बहुत मेहनत की है और अच्छी बात यह है कि यह मेहनत दिखाई भी पड़ती है.
तू पास होती गर मेरे, सोता तेरे आंचल में माँ
जवाब देंहटाएंbahut khoob !!!
maa ke aanchal me suvarg jaisa sakun milta hai
जवाब देंहटाएंek maa vastav 100 shikshko ke brabar hote hai .
archana ji aapse bina izazat liye hue mein aapki kavita mere radio program mein padh rahi hun aasha hai aap bura nahi maanengi...
जवाब देंहटाएंaapka naam aur ye aapki kriti hai ye zaroor bata rahi hun ..chuo 89.1 FM par
माँ को समर्पित बेहतरीन रचना..बधाई !!
जवाब देंहटाएं************************
'शब्द सृजन की ओर' पर आज '10 मई 1857 की याद में'. आप भी शामिल हों.
अर्चना जी . बहुत अच्छी रचना . बधाई ।
जवाब देंहटाएंमाँ पर आपकी ये ग़ज़ल विलक्षण है...वाह...बेजोड़...
जवाब देंहटाएंनीरज
माँ, तुझे सलाम।
जवाब देंहटाएंमाँ के लिए जो कुछ भी लिखा जाए, जितना लिखा जाए कम है।
--------
बूझ सको तो बूझो- कौन है चर्चित ब्लॉगर?
पत्नियों को मिले नार्को टेस्ट का अधिकार?
माँ, सिर्फ माँ, मैं ने कहा, जब बोलना आया मुझे
जवाब देंहटाएंमैं ने झरोखा स्वर्ग का देखा तेरे आंचल में माँ
साथी नहीं कोई मेरा, जाऊं कहाँ, ढूंढूं किसे
इच्छा है तेरी गोद की, रहता तेरे आंचल में माँ
मां की बात निराली, मां की याद निराली..
समर्पित प्यारी ग़ज़ल..
और दोनो चित्र बहुत अच्छे..
Bahut sundar gajal
जवाब देंहटाएंabhar..............
achhi rachna badhai..
जवाब देंहटाएं