रहने दो आशियाँ मेरा भी
मेरी भी ईश ने रचना की
वाहन बना भवानी माँ का
हूँ बाघ शान भारत माँ की
क्यूँ मारता मुझे है मानव
क्यूँ मैं बना सभी का दोषी
गिनती हजार की है केवल
संख्या बहुत बची कम मेरी
अस्तित्व गर मिटाया मेरा
हो जाएगी समाप्त सृष्टी
हैं ये हरे वसन धरती के
मत काट तन सघन वन शाखी
हो जाएगी समाप्त सृष्टी
हैं ये हरे वसन धरती के
मत काट तन सघन वन शाखी
वाह! बहुत सुन्दर प्रस्तुति, इस रचना के माध्यम से आपने एक बहुत ही सुन्दर बात कही है, पर्यावरण के साथ ही जीव जंतुओं को भी बचना हमारा कर्त्तव्य है!
जवाब देंहटाएंअस्तित्व गर मिटाया मेरा
जवाब देंहटाएंहो जाएगी समाप्त सृष्टी
बहुत सुन्दर
विचारणीय भी
कवियों को परकाया प्रवेशी भी माना गया है !
जवाब देंहटाएंबाघ की संवेदना का मूर्तीकरण किया है आपने !
मानव की गलत नीतियों और स्वार्थी स्वभाव से
दुखी बाघ का कातर स्वर साफ़ देखा जा सकता
है , आपकी इन पंक्तियों में !
सही कहा आपने --- '' हैं ये हरे वसन धरती के .. '' |
आभार !
'Save Tiger' project को समर्पित इस रचना की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है. एक बाघ की पुकार, वो भी गजल फ़ार्म में, अद्भुत. आपने मेहनत नहीं, बहुत मेहनत की है.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन लिखा आपने .."
जवाब देंहटाएंजागरूकता भरी सार्थक प्रस्तुति के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंबाघ के समर्थन में लिखी बेहतरीन कविताओं में से एक कविता..बाघ को बचाने के बाघ की अपील और उसी के द्वारा सुझाया गया उपाय मैंने भी लिखने की कोशिश की है.. कुछ दिनों बाद पोस्ट करूंगा.
जवाब देंहटाएंsundar ek achcha sandesh...
जवाब देंहटाएंहमारी राष्ट्रीय संपत्ति , हमारी धरोहर ,
जवाब देंहटाएंहमारे स्वच्छ पर्यावरण के साक्षी ...बाघ
ऐसे निर्दोष प्राणी के मन की बात को
आपने अपनी भावनाओं में ढाल कर
एक बहुत अच्छी रचना प्रस्तुत की है
आपका आह्वान जन-जन तक पहुंचे ,
यही प्रार्थना है .
आज हर तरीके से हमारी कोशिश यही होनी चाहिए कि वन को एवं वन्य जीवों को बचाया जाए, क्योंकि तभी हम भी बचे रह पाएंगे।
जवाब देंहटाएं--------
क्या हमें ब्लॉग संरक्षक की ज़रूरत है?
नारीवाद के विरोध में खाप पंचायतों का वैज्ञानिक अस्त्र।
samvedansheel rachna!!
जवाब देंहटाएंnice poetry...achcha sandesh
जवाब देंहटाएंबाघ आपकी रचना को पढकर प्रसन्न हैं ।
जवाब देंहटाएंलोकोपयोगी रचना ।
सार्थक संदेश देती है आपकी रचना ... सच में सबको बचाना ही असली धर्म है ....
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सन्देश !
जवाब देंहटाएंसचमुच एक बेहतरीन रचना पेश किया है आपने.
आपका ब्लॉग देखा बहुत ही अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएं